रायपुर। जीरमघाटी में 25 मई 2013 को घटित नक्सलियों द्वारा कारित हिंसात्मक घटना के संबंध में पूर्व में एकल सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया था। जांच आयोग के सचिव द्वारा अवगत कराया गया है कि अभी जांच पूरी नही हुई है, इसलिए समय वृद्धि किया जाए। इसे देखते हुए राज्य शासन द्वारा आज अधिसूचना जारी कर जांच आयोग में दो नवीन सदस्य नियुक्त करते हुए 6 माह के भीतर जांच पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।





