जगदलपुर। छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर सोमवार की सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने मौके से एक एके-47 सहित अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं। बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने इस घटना की पुष्टि की है।
मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले की सीमा से लगे तेलंगाना के मुलगु जिले के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सलियों के होने की सूचना थी। इसके बाद तेलंगाना पुलिस और तेलंगाना ग्रेहाउंड्स फोर्स सर्चिंग पर निकले। जवानों के जंगल में घुसते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों के बीच लगभग 2 घंटे सभी ज्यादा समय तक फायरिंग होती रही। इस दौरान पुलिसबल नक्सलियों पर भारी पडऩे लगी यह देख नक्सली जंगल में भाग निकले। इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराया। मारे गए नक्सलियों की अभी पहचान नहीं हो सकी है।




