
भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। कोरोना काल में आम लोगों की आस्था पर भी चोट पहुंची है। आज जब हालात बेहतर हो रहे हैं तो शहर में नवरात्रि उत्सव की धूम है। इसी कड़ी में सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति सेक्टर 5, सड़क 3 की अध्यक्ष व कांग्रेस नेत्री स्वेता मिश्रा ने भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव के उज्जवल भविष्य व स्वास्थ्य लाभ के लिए माता के दरबार में जोत जलाई है।

इस संबंध में कांग्रेस नेत्री स्वेता मिश्रा ने बताया कि भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव स्टील सिटी भिलाई के विकास और जनता के कार्यों के लिए निरंतर सक्रिय रहते हैं। इस वर्ष कोरोना की दूसरी लहर में देवेन्द्र यादव दूसरी बार कोरोना से ग्रसित हुए उस समय पूरी समिति द्वारा उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना कर हिंदू रीति के अनुसार ज्योति कलश स्थापित करने की मनोकामना का संकल्प मां दुर्गा के समक्ष लिया था। मां के आशीर्वाद से विधायक देवेंद्र यादव स्वस्थ होकर फिर से भिलाई के विकास में लग गए हैं। स्वेता मिश्रा ने बताया कि अपने संकल्प को पूर्ण कर समिति द्वारा इस वर्ष भिलाई के विधायक के नाम का एक ज्योति कलश माता के दरबार में स्थापित किया गया है। समिति विधायक देवेन्द्र यादव के स्वस्थ्य लाभ व उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।




