चंडीगढ़ (एजेंसी)। लखीमपुर में हिंसा की आग अभी ठंडी भी नहीं पड़ी है कि किसानों ने दावा किया है कि हरियाणा के नारायणगढ़ में भी उसी तरह की घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई है। अंबाला के पास नारायणगढ़ में प्रदर्शन कर रहे किसानों का आरोप है कि बीजेपी सांसद नायब सैनी की कार कुछ प्रदर्शनकारियों पर चढ़ाने की कोशिश की गई, जिसमें एक बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नारायणगढ़ में बीजेपी विधायक संदीप सिंह और कुरुक्षेत्र के बीजेपी सांसद नायब सैनी का एक कार्यक्रम था। किसानों को जब इसकी सूचना मिली तो बीजेपी नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन के लिए बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए। बड़ी संख्या में पुलिस की भी तैनाती की गई थी।
कथित हादसे के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें किसानों को बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता की गाड़ी ने उनके एक साथी को कुचल दिया है। किसानों से बड़ी संख्या में पहुंचने और प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की जा रही है। इसमें यह भी कहा जा रहा है कि यूपी वाली घटना को यहां अंजाम दिया गया है। श्रीकंचनपथ ऑनलाईन इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।

I have just received this video from Narayangarh in Ambala district. There is another shameful case like #LakhimpurKheri.
— Tehseen Poonawalla Official 🇮🇳 (@tehseenp) October 7, 2021
BJP MP Nayab Saini's convoy has RAMMED the car over farmers who were protesting. One of our farmer's is v critical & taken to the hospital.#Lakhimpur_Kheri pic.twitter.com/UpVwBn7Ceb
पिछले रविवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की गाड़ी से कुचलकर 4 किसानों की मौत हो गई थी। इसके बाद किसानों के उपद्रव में भी कुछ लोगों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। एक पत्रकार और केंद्रीय मंत्री के चालक समेत 8 लोगों की मौत हुई। किसानों का आरोप है कि गाड़ी केंद्रीय मंत्री के बेटे ने चढ़ाई। लखीमपुर खीरी कांड को लेकर बीजेपी सरकार पर विपक्ष हमलावर है।




