रायपुर (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ के राजिम में होने वाले किसान महापंचायत में शामिल होने रायपुर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के अध्यक्ष राकेश टिकैत ने मंगलवार को मीडिया को धमकी दी। उन्होंने कहा कि अगला टारगेट मीडिया हाउस हैं अगर आपको बचना है तो साथ दे दो, नहीं तो आप भी गए। इसके अलावा टिकैत ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश में 182 मंडियों को बेच दिया और कानून बनाकर आधा देश बेच दिया। उनसे पूछा गया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है, इसपर क्या कहना है? उन्होंने इसपर जवाब देते हुए कहा कि सरकार तो सरकार होती है। इनका भी कुछ न कुछ करेंगे।
एमएसपी सबसे बड़ा मुद्दा : टिकैत
टिकैत ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ के मुद्दे भी उठाएंगे। लेकिन देश में सबसे बड़ी समस्या एमएसपी की है जिसे हम जोर-शोर से उठाएंगे। हम इस बारे में बात करेंगे कि राज्य के सब्जी किसान कैसे अधिक लाभान्वित हो सकते हैं और उनके लिए क्या नीतियां बनाने की आवश्यकता है।
राकेश टिकैत ने भारत बंद को बताया था सफल
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सोमवार को भारत बंद के बाद शाम में कहा था कि तीन राज्यों का आंदोलन बताने वाले लोग आंख खोल कर देख लें कि पूरा देश किसानों के साथ खड़ा है। आज के आंदोलन ने उनका मुंह बंद कर दिया जो कह रहे थे कि, यह महज तीन राज्यों का आंदोलन है। तीन कृषि कानूनों की वापसी और एमएसपी पर गारंटी तक आंदोलन जारी रहेगा।

राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को किसानों की समस्या का समाधान करना चाहिए। सरकार किसानों को नासमझ न समझे। उत्तर प्रदेश में जो गन्ना मूल्य की घोषणा की गई है, वह भी किसानों के साथ मजाक है। गन्ना मूल्य वृद्धि के लिए भी जल्द ही सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा।




