भिलाई। कल्याण कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय भिलाई नगर की शिक्षा संकाय (विभाग) की शोध छात्रा मंजू कनोजिया को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। उन्हें पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर ने कम्पेरेटिव एफ्फिक्टिवनेस्स ऑफ डिफरेंट सिलेक्टेड टीचिंग मेथड्स ऑफ मिडिल स्कूल इन टम्र्स ऑफ रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन एंड इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिसिएन्सी पर शिक्षा विषय में शोध के लिए यह उपाधि प्रदान की गई।
मंजू कनोजिया ने अपना शोध कार्य सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई की सहायक प्राध्यापक डॉ सोनिया पोपली के निर्देशन एवं डॉ शोभा पुरकर पूर्व प्राध्यापिका कल्याण महाविद्यालय, भिलाई सह निर्देशन में पूर्ण किया। मंजू कनोजिया वर्तमान में स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई में सहायक प्राध्यापिका (शिक्षा संकाय) है। वह करन कुमार कनोजिया सहायक महाप्रबंधक प्रोजेक्ट भिलाई इस्पात संयंत्र की धर्मपत्नी है।




