अंबिकापुर। बुधवार देर रात एक ही परिवार के 3 सदस्यों की हत्या के मामले में पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। तीहरे हत्याकांड का आरोपी महिला का पड़ोसी निकला। 3 बच्चों का पिता महिला से प्रेम संबंध बनाना चाहता था, लेकिन महिला बार बार मना करती थी। घटना वाली रात आरोपी ने घर में घुसकर चाकू से महिला का गला रेत दिया। इस दौरान महिला के 10 साल के बच्चे और ससुर की भी हत्या कर दी।
बता दें गुरुवार सुबह उदयपुर क्षेत्र के लैंगा गांव निवासी कलावती सिरदार (27) का शव घर में पड़ा मिला था। उसके 10 साल के बेटे चंद्रिका का शव घर से करीब 50 मीटर दूर सड़क किनारे और ससुर मेघूराम सिरदार (50) का शव वहीं से थोड़ी दूर मिला। महिला अपने बेटे के साथ रहती थी, जबकि उसका ससुर मेघूराम पड़ोस के मकान में रहता था। तीनों की गला रेत कर हत्या की गई थी। वहीं बच्चे के पेट पर भी चाकू का वार था। घटना की जांच कर रही पुलिस ने कई ग्रामीणों से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस की शक की सुई महिला के पड़ोसी अरविंद सिरदार पर जाकर अटकी। पुलिस ने अरविंद सिदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो वह टालमटोल करता रहा लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल कर लिया।
महिला के घर अन्य पुरुष के आने से था नाराज
पूछताछ में अरविंद ने पुलिस को बताया कि वह वह कलावती से प्रेम संबंध बनाना चाहता था, लेकिन वह बार-बार मना कर देती थी। इस बीच उसने एक अन्य युवक को उसके घर आते जाते देखा। इसकी वजह से वह काफी गुस्से में था और उसने कलावती की हत्या का प्लान बना लिया। योजना के तहत व बुधवार रात करीब 12 बजे कलावती के घर पहुंचा। दरवाजा खोलने के बाद इतनी रात को घर आने पर कलावती ने चिल्लाया। आरोपी अरविंद ने तुरंक चाकू से वार कर दिया। कलावती ने बचने का प्रयास किया तो चाकू उसके बेटे को लग गया। पेट में चाकू लगने से उसका बेटा बाहर की ओर भागा और कुछ दूरी पर गिर गया। इसके बाद अरविंद ने पहले कलावती का गला रेत दिया, फिर बार जाकर उसके बेटे का भी गला काट दिया। शोर और चीख-पुकार सुनकर ससुर मेघूराम पहुंचे तो आरोपी ने उसकी भी हत्या कर दी।





