रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर मदिरा विक्रय दुकानों और मांसाहार की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। 30 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर पूरे प्रदेश में ड्राई डे रहेगा। इसकी वजह से सोमवार को शराब की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी। जन्माष्टमी के दिन ड्राई डे का निर्णय छत्तीसगढ़ सरकार ने पहली बार लिया है।
बता दें 30 अगस्त को जन्माष्टमी का पावन पर्व है। प्रदेश में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारियां धूमधाम से जारी है। विभिन्न मंदिरों में विशेष तौर पर झांकी की तैयारी हो रही है। इस बीच सरकार ने इस पर्व को लेकर बड़ा फैसला किया है। यह पहली बार है, जब जन्माष्टमी पर शराब की बिक्री को रोक दिया गया है। मांसाहार की दुकानों को भी कल बंद रखने का आदेश जारी हुआ है। अभी तक ऐसा आदेश राष्ट्रीय पर्वों और कुछ विशेष मौकों पर ही जारी होता था। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर ऐसा पहली बार हुआ है।




