नागपुर (एजेंसी)। महाराष्ट्र में एक अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान के पायलट की तबीयत अचानक बिगडऩे के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। जानकारी के अनुसार, विमान में 126 यात्री सवार थे। यात्रियों को लेकर जा रहा यह विमान बांग्लादेश का था।
मिली जानकारी के अनुसार बांग्लादेश की एयरलाइन ‘बिमान बांग्लादेश का एक विमान शुक्रवार को ढाका से मस्कट जा रहा था। लेकिन, पायलट को दिल का दौरा पडऩे के चलते विमान की नागपुर में ही आपात लैंडिंग करानी पड़ी। जानकारी के अनुसार जब पायलट की तबीयत बिगड़ी तब विमान रायपुर के पास था और आपातकालीन लैंडिंग के लिए कोलकाता एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) से संपर्क किया गया था।
कोलकाता एटीसी ने विमान को अपने सबसे नजदीक स्थित एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराने की सलाह दी, जो नागपुर एयरपोर्ट था। फ्लाइट ट्रैकिंग एप फ्लाइटरडार24 के अनुसार यह विमान बोइंग 737-8 था। बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच हवाई यात्रा को अनुमति दिए जाने के बाद बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस ने भारत के साथ उड़ान सेवाएं हाल ही में फिर से शुरू की हैं।





