रायपुर। पूरे राष्ट्र के साथ 75 वां स्वतंत्रता दिवस दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल के विभिन्न स्थानों पर स्थित कार्यालयों में पारंपरिक रूप से एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने मंडल सुरक्षा आयुक्त, संजय कुमार गुप्ता की अगुवाई में परेड़ की सलामी ली। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी प्रदीप गुप्ता द्वारा स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम तैयार किया गया। अतिथियों के स्वागत से कार्यक्रम प्रारंभ किया गया तथा मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता द्वारा राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रगान की सुमधुर धुन के साथ पहराया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता, अध्यक्षा सेक्रो श्रीमती राधा गुप्ता ने राष्ट्रीय एकता को दर्शाते तिरंगे गुब्बारों और शांति के प्रतीक स्वेत कबूतरों को नीले आकाश में छोड़ कर सभी को उत्साहित किया। इस अवसर पर कोविड -19 महामारी से जुड़े कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया।
स्वतंत्रता सेनानियो को स्मरण करते हुए सभी कर्मचारियों, यात्रियों, संगठनों, सेक्रो को मंडल रेल प्रबंधक ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं यह ऐतिहासिक एवं गौरवशाली दिन है। रायपुर रेल मंडल ने यात्री सुविधाओ, रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस, खेलों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन, सुरक्षा-संरक्षा, उत्कृष्ट माल लदान, में अच्छा प्रदर्शन किया है केवटी से अंतागढ़ तक 19.36 किलोमीटर नई रेल लाइन का कार्य किया जा चुका है, एवं स्टाफ वेलफेयर के तहत ह्यूमन रिसोर्सेज मैनेजमेंट सिस्टम (एच आर एम एस) मॉड्यूल, स्टाफ क्वार्टर, चिल्ड्रन पार्क, ओपन जिम की सुविधाएं दी हैं। रायपुर रेल मंडल के 30 स्टेशनों में फ्री वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध है। इन सभी कार्यो में योगदान के लिये सभी रेल कर्मचारियों एवं अधिकारियों की प्रसंशा की। कोविड -19 महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण एवं आवश्यक सावधानियां पालन करने की बात कही।




