नईदिल्ली (एजेंसी)। मोदी सरकार ने मेडिकल में नामांकन के लिए ऑल इंडिया कोटे में 27 फीसदी ओबीसी और 10 फीसदी ईडब्ल्यूएस आरक्षण इसी सत्र से देने का फैसला किया है। इस फैसले से ओबीसी छात्रों को 5500 सीटों पर फायदा होगा। फैसले की जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारी सरकार ने वर्तमान शैक्षणिक वर्ष से यूजी और पीजी मेडिकल / डेंटल कोर्स के लिए ऑल इंडिया कोटा स्कीम में ओबीसी के लिए 27 फीसदी आरक्षण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 फीसदी आरक्षण प्रदान करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। यह हमारे देश में सामाजिक न्याय का नया प्रतिमान बनाएगा।