बेमेतरा। देश में पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस सहित खाद्य तेलों की कीमतों में हो रही बेताहाशा वृद्धि के विरोध में बेमेतरा जिला कांग्रेस द्वारा 16 जुलाई को विशाल साइकिल रैली निकाली जाएगी। साइकिल रैली की तैयारियों को लेकर मंगलवार को जिले के प्रभारी व पीसीसी महामंत्री जितेन्द्र साहू ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक लेकर इनमें जोश भरा। जितेन्द्र साहू ने साइकिल रैली को सफल बनाने व महंगाई के खिलाफ लडऩे कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया।
जितेन्द्र साहू ने इस दौरान बताया कि केन्द्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस व खाद्य तेलों सहित आम जरूरत की सभी वस्तुएं महंगाई की चरम सीमा को पार कर गए हैं। महंगाई के कारण आम आदमी का जीना दुभर हो गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के मार्गदर्शन में 16 जुलाई को बेमतरा में विशाल साइकिल रैली निकाली जाएगी। साइकिल रैली के माध्यम से केन्द्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विरोध किया जाएगा। साइकिल रैली में प्रभारी सचिव चंदन यादव विशेष रूप से शामिल होंगे। जितेन्द्र साहू ने साइकिल रैली को लेकर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारयों में जोश भरते हुए कहा कि महंगाई के विरोध में कांग्रेस का यह प्रदर्शन जिला या प्रदेश स्तर का नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर का है। इसलिए साइकिल रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनाना है। बैठक में प्रमुख रूप से नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे, बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा, बेमेतरा जिला अध्यक्ष बंशी पटेल, पूर्व कोषाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी राकेश मिश्रा, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।