भिलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम का दुर्ग जाते समय घड़ी चौक सुपेला में जिला कांग्रेस भिलाई की अध्यक्ष तुलसी साहू के नेतृत्व में जबरदस्त स्वागत किया। उन्होंने कुछ देर रुककर कार्यकर्ताओ से चर्चा की और पूर्व राजमंत्री बदरुद्दीन कुरैशी व पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी का पांव छुकर आशीर्वाद मांगा और कहा कि आप वरिष्ठ जनों के आशिर्वाद से मै यंहा ऐसे महत्वपूर्ण पद को संभाल रहा हूँ। सर्वप्रथम तुलसी साहू ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। अध्यक्ष मोहन मरकाम गाजे बाजे के साथ कुछ दूर पैदल चले और भिलाई चुनाव में महापौर व ज्यादा संख्या में पार्षद जिताने भिलाई के साथियों से आव्हान किया।
स्वागत करने वालो में प्रमुख पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी, पूर्व राजमंत्री बदरुद्दीन कुरैशी, राज्यमंत्री नीता लोधी, प्रदेश महामन्त्री अरुण सिसोदिया, ब्लाक अध्यक्ष नंद कुमार कश्यप, प्रमोद प्रभाकर, गौरव श्रीवास्तव, रमा विश्वकर्मा, अतुल साहू, वाय के सिंह, अरुण सिंह, जय प्रकाश सोनी, लादू राम सिन्हा, सुजीत साव, भोला साव, ललित पाल, मनीष जग्यासी, दुर्गेश ताम्रकार, धर्मेन्द्र व सैकड़ो कांग्रेसियों ने स्वागत किया ।
भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष तुलसी साहू के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का जबरदस्त स्वागत




