भिलाई। कोरोना संक्रमण की थमती रफ्तार को देखते हुए जिलों में छूट का सिलसिला जारी है। अनलॉक प्रक्रिया के दौरान प्रतिदिन रात 8 बजे तक दुकानें खोलने की छूट है, वहीं रविवार को दोपहर 2 बजे तक की छूट मिली हुई है। गिरते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब रविवार को भी रात 8 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति मिलना शुरू हो गया है। राजधानी रायपुर में इसे लेकर कलेक्टर ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार रविवार को केवल प्रतिबंधित गतिविधियों को छोड़कर शेष सभी प्रकार की गतिविधियों के लिए समय बढ़ा दिया है। वहीं दुर्ग जिले को लेकर अभी तक कलेक्टर कार्यालय की ओर से किसी प्रकार का आदेश नहीं आया है।
जारी आदेश के मुताबिक रविवार को सभी प्रकार की स्थाई व आस्थाई दुकानें, शॉपिंग मॉल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, सुपर मार्केट, सुपर बाजार, फल एवं सब्जी मंडी, बाजार, अनाज मंडी, शो रूम, क्लब, मदिरा दुकाने, ठेला, सेलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, पार्क व जिम आदि सभी दिवस प्रचलित समय से रात 8 बजे तक खुलेंगी। प्रतिदिन रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कफ्र्यू रहेगा।
अनलॉक ब्रेकिंग: अब रविवार को भी रात 8 बजे तक खुलेंगी दुकाने….रायपुर कलेक्टर ने जारी किया आदेश… जाने दुर्ग जिले की क्या है स्थिति
