
भिलाई। राजनांदगांव का प्रभारी बनने के बाद शुक्रवार को पहली बार खाद्य व संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत का नगर आगमन हुआ। राजनांदगांव पहुंचने से पहले घड़ी चौक सुपेला में जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई की अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू के नेतृत्व में मंत्री अमरजीत भगत का भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान भिलाई जिला कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मंत्री भगत को फूलों के हार से लाद दिया। सुपेला से रवाना होने के बाद मंत्री भगत डोंगरगढ़ स्थित माता बमलेश्वरी के दरबार पहुंचे। माता के दर्शन कर उन्होंने प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
डोंगरगढ़ में माता के दर्शनों के बाद मंत्री भगत राजनांदगांव कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। यहां भी उनका भव्य स्वागत हुआ। इस पूरे दौरे के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई की अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जय प्रकाश सोनी, रज्जन अकील खान, ललित पाल, लाल चंद वर्मा, निरंजन बिसाई, गिरी राव, ब्लॉक अध्यक्ष नंद कुमार कश्यप, शमशेर बहादुर, राजेश गुप्ता, परविंदर सिंह, प्रमोद प्रभाकर, ए राजा, दुर्गेश ताम्रकार, भोला महोबिया, रामाश्रय, शोएब मोहम्मद खान, जी याकूब, फारुख आदि उपस्थित रहे।