नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना वायरस वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने मंगलवार को कहा कि सरकार को 150 रुपए प्रति खुराक की कीमत से कोवैक्सीन की आपूर्ति करना लंबे समय तक संभव नहीं है। बता दें कि केंद्र सरकार कोविशील्ड की निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) और कोवैक्सिन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक को टीके के खुरा को 150 रुपए में खरीद रही है। कंपनी ने कहा कि इसलिए निजी बाजारों में लागत के हिस्से को ऑफसेट करने के लिए एक उच्च कीमत की आवश्यकता होती है।
भारत बायोटेक का यह बयान उस चर्चा के बीच में आया है जिसमें कहा जा रहा है कि केंद्र भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट से टीके का दोबारा मोलभाव कर सकती है। अब 21 जून से मुफ्त टीकाकरण की नीति लागू होने जा रही है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि 21 जून से पहले केंद्र सरकार कंपनियों से टीके की कीमत को लेकर दोबारा मोलभाव कर सकती है। मौजूदा समय में कोवैक्सीन के लिए राज्यों को 400 रुपए प्रति डोज का भुगतान करना पड़ा था। जबकि कोविशील्ड के लिए एक डोज की कीम 300 रुपए थे। हालांकि, कई राज्यों की ओर से मुफ्त टीकाकरण की घोषणा भी की गई है। अब केंद्र सरकार ने खुद ही मुफ्त टीकाकरण का ऐलान कर दिया है।