बस्तर (एजेंसी)। नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक महिला नक्सली समेत दो नक्सली मारे गए और कई घायल हो गए हैं। घटनास्थल से हथियार बरामद किए गए हैं। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि कोंडागांव जिले के भंडरापाल गांव के जंगल में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक महिला नक्सली समेत दो नक्सलियों को मार गिराया है। सुंदरराज ने बताया कि पुलिस को कोंडागांव और कांकेर जिले की सीमा में ‘उत्तर कांकेर-मैनपुर डिवीजन कॉर्डिनेशन कमेटी के नक्सलियों की गतिविधि की सूचना मिली थी। सूचना के बाद सोमवार को सुरक्षा बलों को राजपुर, भंडरापाल और तिमनार के जंगल में रवाना किया गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज जब कोंडागांव डीआरजी के जवान भंडरापाल गांव के जंगल में थे तब दोपहर करीब 12.30 बजे नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
Chhattisgarh | Two Naxals were killed in an exchange of fire with District Reserve Guards in the Kondagaon district today, leaving several Naxal cadres injured. An SLR gun, a 303 gun, two 12 bore guns recovered among other items. Search underway in the area: IG Bastar P Sundarraj
— ANI (@ANI) June 1, 2021
एक घंटे तक दोनों ओर से फायरिंग
सुंदरराज ने बताया कि नक्सलियों के हमले के बाद सुरक्षा बल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। करीब एक घंटे तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। बाद में जब जवानों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां एक महिला नक्सली समेत दो नक्सलियों के शव, एक एसएलआर रायफल, एक .303 रायफल और 12 बोर की तीन बंदूक बरामद की गईं।
पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि कोंडागांव जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने जानकारी दी है कि मुठभेड़ के दौरान कुछ नक्सली घायल हुए हैं। नक्सलियों की खोज में आसपास के इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
सुंदरराज ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में उत्तर कांकेर-मैनपुर डिवीजन कॉर्डिनेशन कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति की जानकारी मिली रही थी। जानकारी के बाद लगातार सीमा सुरक्षा बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और डीआरजी के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया जा रहा था।