भिलाई। छत्तीसगढ़ में लगातार घटते नए मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने आज कई जिलों में छूट का दायरा बढ़ा दिया है। जिन जिलों में संक्रमण दर 5 फीसदी से नीचे है वहां कई राहतों के साथ छूट दी गई है। राजधानी रायपुर व दुर्ग सहित 18 जिलों में अतिरिक्त छूट दी जा रही है। यहां अब रेस्टारेंट, बार व क्लबों को खोलने की अनुमति दे दी गई है। हालांकि दुकानों को अधिकतम शाम 6 बजे तक ही खुली रखने का आदेश है वहीं रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ में 2 हजार 163 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इस बीच 5 हजार 651 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 32 मरीजों की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 13048 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9 लाख 71 हजार 463 हो गई है। इनमें से 9 लाख 22 हजार 674 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 35 हजार 741 लोग अभी भी अस्पतालों और होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। बीते 24 घंटों छत्तीसगढ़ 13 जिले ऐेसे रहे जहां एक भी मौत नहीं हुई। इनमें राजनांदगांव, बालोद, महासमुंद, गरियाबंद, बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर और बीजापुर शामिल हैं। सोमवार को सर्वाधिक 8 मौतें जांजगीर-चांपा जिले में दर्ज हुई है।
दुर्ग जिले में 0.9 फीसदी रहा संक्रमण दर
संक्रमण दर की बात करें तो दुर्ग जिले में बीते 24 घंटों में संक्रमण दर 0.9 फीसदी रहा। दुर्ग में बीते दिन कुल 3154 सैंपल जांचे गए जिसमें से 31 पॉजिटिव पाए गए। इस दौरान जिले से तीन मरीजों की मौत हुई। दुर्ग के अलावा नारायणपुर, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव और कांकेर जिलें में संक्रमण की दर 2 प्रतिशत तक रही। कोरबा जिले में 3 प्रतिशत, बिलासपुर, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, सरगुजा,सुकमा,बीजापुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में 4 प्रतिशत, बलरामपुर, दंतेवाड़ा और जशपुर जिले में 5 प्रतिशत है।
छत्तीसगढ़ में 2 हजार 163 नए केस और 5 हजार 651 मरीज हुए स्वस्थ्य…. प्रदेश में घटते संक्रमण के बीच कई जिलों में छूट
