हरिद्वार (एजेंसी)। कोरोना संक्रमण ने पतंजलि संस्था को भी अपनी चपेट में ले लिया । मीडिया सूत्रों के मुताबिक संस्था के डेयरी कारोबार के सीईओ सुनील बंसल का कोरोना से निधन हो गया है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक सुनील बंसल पिछले कुछ समय से सर्दी-बुखार से पीडि़त थे, पिछले दिनों उनके फेफड़े में इंफेक्शन ज्यादा होने से तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ और 19 मई को उनका निधन हो गया। सुनील बंसल के एक करीबी ने बताया कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं थी, पिछले दिनों ब्रेन हैमरेज भी हुआ था। इसके बाद उन्होंने आखिरी सांस ली। गौरतलब है कि पतंजलि आयुर्वेद संस्था में कोरोना से पहली मौत सुनील बंसल की हुई है। हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई कि उनकी उनकी मौत की वजह कोरोना है या फिर कुछ और।
2018 में सुनील ने कार्यभार संभाला था
सुनील बंसल ने 2018 में पतंजलि आयुर्वेद के डेयरी कारोबार का कार्यभार संभाला था। यह वह समय था जब पतंजलि कंपनी ने डेयरी प्रोडक्ट में कदम रखा था। कंपनी दूध, दही, छाछ और पनीर समेत अन्य उत्पादों को बेचने की अपनी योजना की घोषणा की थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुनील बंसल ने संस्था को डेयर प्रोडक्ट तैयार करने की सलाह दी थी, जिसके बाद पतंजलि आयुर्वेद संस्था ने इसे लॉन्च करने का फैसला किया।



