भिलाई। कोरोना संक्रमण के कारण शिक्षा व्यवस्था की कमर टूट गई है। 10 वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द हो गई हैं लेकिन विशेषज्ञ 12 वीं बोर्ड की परीक्षा कराने के पक्ष में हैं। कामर्स गुरु डॉ संतोष राय का कहना है कि 12वीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं अवश्य होनी चाहिए। उन्होंने सभी पालकों व छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया है कि अपने आपको परीक्षा के लिये तैयार रखें और यह विचार शिक्षामंत्री तक अवश्य पहुंचाये। डॉ राय का कहना है कि पिछली कक्षा से अगली कक्षा पहुंचना आपकी सफलता नही है, बल्कि सफलता वो हैं जो आप हासिल करते हैं।
डॉ संतोष राय ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा कराने के लिए अपनी ओर से कुछ सुझाव भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा आयोजित करने की व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा तीन पारियों में हो और प्रत्येक प्रश्न पत्र 1.30 घण्टे का हो। 75 प्रतिशत प्रश्न वस्तुनिष्ठ और 25 प्रतिशत प्रश्न ही लिखने वाले हों। 2 प्रशन पत्रो के बीच ज्यादा अंतर न रखा जाये साथ ही प्रत्येक दिन प्रश्न पत्र रखा जाए। हर स्कूल मे परीक्षा दौरान एम्बुलेंस की सुविधा हो। अगर किसी छात्र को कोरोना हो तो उसके लिये परीक्षा की अलग से व्यवस्था हो।
कामर्स गुरु डॉ संतोष राय ने कहा – जरूर होनी चाहिए 12वीं बोर्ड की परीक्षा… दिए आवश्यक सुझाव




