भिलाई। टाउनशिप में गंदे पानी मामला अब तूल पकडऩे लगा है। टाउनशिप के लोगों को साफ पानी उपलब्ध कराने की मुहिम तेज हो गई है। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद ने केंद्रीय इस्पात मंत्री व सेल चेयरमैन को मेल कर टाउनशिप के क्वार्टरों में आ रहे गंदे पानी की शिकायत की है। मो शाहिद ने इस मामले में टाउनशिप के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग भी की है।
बता दें कि पिछले एक माह से भी अधिक समय से बीएसपी टाउनशिप के लोगों को गंदा पानी पीना पड़ रहा है। इस मामले में दो दिन पहले युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व जिला कांंग्रेस कमेटी भिलाई की अध्यक्ष तुलसी साहू व अन्य युवा कांग्रेसी बीएसपी के अधिकारियों को यह पानी पिलाने पहुंचे। इस दौरान बैठक भी हुई लेकिन अब तक टाउनशिप के लोगों को साफ पानी मुहैय्या नहीं कराया गया। इसे देखते हुए मो शाहिद ने इस्पाम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान व सेल चेयरमेन को इ-मेल के जरिए शिकायत भेजा है। युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद ने बताया कि पिछले एक महीने से पानी गंदा आ रहा था तब बीएसपी अधिकारी क्या सो रहे थे? लापरवाही की शिकायत व व्यवस्था सुधारने की मांग को लेकर केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व सेल चेयरमैन को मेल के माध्यम से पत्र भेजा गया है। जिसमे कोरोना जैसे महामारी के समय ऐसी लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द गंदे पानी की समस्या दूर करने की मांग की गई है।
टाउनशिप में गंदे पानी की शिकायत इस्पात मंत्री व सेल चेयरमेन से…. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मो शाहिद ने मेल कर कहा, लापरवाह अधिकारियों पर हो कार्रवाई
