भिलाई। कोरोना महामारी से आज पूरो देश लड़ रहा है। इस बीच कहीं कहीं राहत की खबरे मिलती हैं तो कहीं सेवा जतन का जज्बा दिखता है। इस कड़ी में कोरोना संक्रमण के बीच हमारे लिए दिनरात एक कर सेवा में लगे पुलिस कर्मियों के लिए छावनी थाने में स्टीम भाप की व्यवस्था की गई। थाना प्रभारी गोपाल वैश्य व भिलाई नगर पालिक निगम के एलडरमैन सुनील गोयल एवं उनके साथी गोलु प्रजापति ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सराहनीय प्रयास किया।
गोलु प्रजापति ने बताया कि छावनी थाने में हमारे सभी वरिष्टअधिकारी एवं स्टाफ के लिए देशी जुगाड़ कर ईस्टीम भाप की व्यवस्था बनाई। इससे थाने में काम कर रहे पुलिस कर्मी जब भी चाहें भाप ले सकते हैं। डॉक्टरों ने भी कहा है कि कोरोना संकंट के इस दौर में भाप फेफड़ों के लिए सेनेटाइजर का काम करता है। छावनी थाने में अब सभी स्टाफ के लोग समय समय पर भाप ले रहे हैं ताकि वे सुरक्षित रहें और अपना काम कर सके। गोलु प्रजापति ने बताया कि इस प्रकार की व्यवस्था वे अन्य थानों में भी करेंगे।
कोरोना महामारी के दौर में सराहनीय प्रयास: छावनी थाने में की गई पुलिस कर्मियों के लिए देशी जुगाड़ से स्टीम भाप की व्यवस्था
