दुर्ग। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय द्वारा आयोजित विधायकों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व एवं कांग्रेस सरकार के कोरोना प्रबंधन की जमकर तारीफ की। उन्होंने सबसे पहले मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए उन्हें 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के नागरिकों का मुफ्त वैक्सीनेशन करने की घोषणा के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि जनता हमेशा भूपेश बघेल को जीवन रक्षक मुख्यमंत्री के रूप में जानेगी। इस आयु वर्ग में बीपीएल परिवारों के सदस्य भी शामिल हैं जिनके लिए महंगी वैक्सीन का खर्च वहन करना लॉक डाउन के दौर में संभव नहीं है ऐसे में शासन द्वारा लिया गया फैसला सर्वहारा वर्ग के लिए राहत भरा है।
केंद्र सरकार के सौतेले व्यवहार के बावजूद भूपेश सरकार हर चुनौती पर खरी उत्तर रही है। शासन द्वारा उठाए गए ठोस कदमों से ही संक्रमण दर में लगातार गिरावट आ रही है। उन्होंने अपने सुझाव देते हुए कहा कि अनलॉक की प्रक्रिया भी चरणबद्ध तरीके से पूर्ण की जानी चाहिए साथ ही अगले कुछ महीने राज्यों की सीमा को सील कर कोविड नियमों के अनुसार ही राज्य में प्रवेश की अनुमति दी जानी चाहिए। दुर्ग की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अत्यंत कठिन परिस्थितियों से हम धीरे धीरे बाहर आ रहे हैं इसके लिए दुर्ग जिले की जनता भी बधाई के पात्र हैं। ऑक्सीजन बेड फिलहाल काफी संख्या में उपलब्ध हैं किंतु शासकीय कोविड सेंटरों में वेन्टीलेटर्स बढ़ाना अभी भी जरूरी है। वोरा ने विधायक निधि 2021-22 कोविड टीकाकरण के लिए सहर्ष मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की सहमति जताते हुए भाजपा विधायकों को भी इस पर राजनीति नहीं करने की अपील की।
विधायक वोरा ने कहा- सरकार के ठोस कदम उठाने से संक्रमण दर में आई कमी… मुफ्त वैक्सीनेशन का फैसला ऐतिहासिक
