वलसाड (एजेंसी)। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गुजरात के वलसाड में लोगों ने दस दिन तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। जिले के दुकानदारों और व्यापारियों के संगठनों ने जिलाधिकारी और भाजपा विधायक के साथ बैठक में इसका फैसला लिया।
वलसाड के दुकानदारों और व्यापारियों के संगठन ने जिलाधिकारी आर आर रावल और भारतीय जनता पार्टी के विधायक भरत पटेल के साथ बैठक में इसका फैसला किया। सोमवार को वलसाड जिले में 71 नए मरीज सामने आए और छह मरीजों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। वलसाड में कोरोना संक्रमित कुल मामलों की संख्या 2,101 हो गई है और सरकारी और निजी अस्पतालों में 416 मरीजों का इलाज चल रहा है। बता दें कि वलसाड में रविवार से दस दिन का लॉकडाउन लागू कर दिया गया और लॉकडाउन के एलान से पहले ही लोगों ने आवश्यक सामान बेचने वाली दुकानों के बाहर लंबी लाइनें लगा दीं।
बढ़ते कोरोना मामलों के बाद भी सरकार नहीं जागी तो व्यापारियों ने दिखाई सूझबूझ… वलसाड के लोगों ने खुद लगाया 10 दिन का लॉकडाउन
