भिलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स भिलाई की टीम सतत प्रयासों से राहत दिलाने में लगी हुई है। व्यापारियों के हितों की रक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रदेश महामंत्री अजय भसीन व गारगी शंकर मिश्रा बीती शाम को जिलाधीश महोदय से मिलकर उन्हें बैंकिंग सेवा हेतु आवेदन दिया। उद्योग व्यावसायियो, मेडिकल व्यावसायियो व अन्य व्यवसाय वाले व्यापरियो को लेनदेन में बैंकिग की आवश्यकता के महसूस हो रही रही।बिना बैंकिंग व्यापर प्रभावित हो रहा था। भिलाई चेम्बर के प्रयासों से जिलाधीश महोदय ने परेशानी को समझा व बैंकों में आवश्यक ट्रांजेक्शन को अनुमति दी। भिलाई चेम्बर कलेक्टर महोदय का धन्यवाद करता है।
गारगी शंकर मिश्रा ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से हमने यह भी मांग रखी कि फल व सब्जी की ट्रकों को अलग अलग स्थानों पर खड़ा कर वेंडरों को अनलोड करने की अनुमति प्रदान करे। जिला उपाध्यक्ष महेश बंसल व जिला मंत्री मनोज बक्तानि ने बताया कि भिलाई चेम्बर की युवा टीम कोविड इन्फर्मेशन ग्रुप के माध्यम से लोगो की मदद कर रही है।
अंकित जैन ने जानकारी दी कि युवा टीम द्वारा कल दिनभर में लगभग 20 मरीजो को दुर्ग भिलाई की अस्पतालों में बेड उपलब्ध कराए गए।
अंकुर शर्मा व संजय कुकरेजा के प्रयासों से कोविड टेस्ट के लिए टीम घरों पर भेजी जा रही है। मनोज बक्तनि व राहुल चेलानी जे नेतृत्व में भिलाई दुर्ग में प्लाज़्मा डोनेट के लिए लोगो को प्रेरित किया जा रहा है। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचना शंकर सचदेव ने दी।
लॉक डाउन ब्रेकिंग: चेम्बर प्रतिनिधि मिले कलेक्टर से…. इस मांग पर बनी सहमति… व्यापारियों को मिलेगी राहत
