नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में एक बार फिर कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ ली है। तमाम पाबंदियों के बावजूद लोगों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। इस साल पहली बार कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 35 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 172 लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की संख्या बढ़कर 35,871 पहुंच गई है। इसी के साथ देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1,14,74,605 हो गई है। इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को कोरोना के 28,903 नए मामले दर्ज किए गए थे। पिछले 24 घंटे में इस जानलेवा संक्रमण से 172 लोगों की जान चली गई है, इसी के साथ मरने वालों की संख्या 1,59,216 पहुंच गई है।
ठीक होने वाले मरीजों की संख्या घटी
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 17,741 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। इसी के साथ देश में अब तक 1,10,63,025 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में सफल रहे हैं। रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में बेहद कमी दर्ज की गई है। वहीं पिछले तीन महीने बाद एक बार फिर कोरोना के सक्रिय मामले ढाई लाख के पार पहुंच गए हैं। फिलहाल, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 2,52,364 हैं।
छत्तीसगढ़ में मिले 887 नए केस
छत्तीसगढ़ में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 800 से ज्यादा मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटों में प्रदेशभर से 887 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। इनमें से रायपुर में 287 और दुर्ग में 243 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही छत्तीससगढ़ में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 5299 पहुंच गई है। कोरोना के बढते संक्रमण के कारण दुर्ग में 3 सार्वजनिक उद्यानों को बंद किया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक दुर्ग में स्थित राजेन्द्र पार्क,शिक्षक नगर उद्यान, दादा- नानी पार्क को बंद किया गया है।
देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार: पिछले 24 घंटों में नए मरीजों की संख्या 35 हजार के पार, 172 की गई जान




