भिलाई। निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने आज समस्त जोन आयुक्तों की महत्वपूर्ण बैठक ली। उन्होंने कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क पर लगातार कार्यवाही करने, सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजेशन, व्यवसायियों एवं समितियों के प्रतिनिधि की बैठक लेने, वैक्सीनेशन लगाने के लिए प्रेरित करने, मास्क नहीं लगाने वालों से 200 रुपए जुर्माना वसूलने, बिना मास्क के झुंड में ट्रैवलिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने, निगम के फ्रंट वारियर्स को कोरोना का सेकंड टीका लगवाने, सार्वजनिक स्थानों में तथा भीड़ वाले क्षेत्रों में विशेष नजर रखने के निर्देश दिए हैं। निगमायुक्त रघुवंशी ने सतत मॉर्निंग विजिट करने, जीवीपी पॉइंट समाप्त करने, स्वच्छ सर्वेक्षण के मापदंडों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए वार्ड क्षेत्र में शिविर प्रारंभ करने पर चर्चा की। बैठक में उपायुक्त अशोक द्विवेदी एवं नरेंद्र कुमार बंजारे, जोन आयुक्त प्रीति सिंह, पूजा पिल्ले, अमिताभ शर्मा एवं सुनील अग्रहरि मौजूद रहे।
पेयजल समस्या के त्वरित निराकरण के लिए गठित होगी टीम
गर्मी के मौसम को देखते हुए निगम क्षेत्र में पेयजल समस्या के निराकरण के लिए टीम गठित करने के निर्देश आयुक्त महोदय द्वारा दिए गए है। गठित टीम द्वारा वार्ड क्षेत्र में पेयजल को लेकर जो भी समस्या आएगी उसे टीम द्वारा स्थल पर पहुंचकर तत्काल समाधान किया जाएगा! गर्मी में पेयजल की समस्या न हो इसके निर्देश आयुक्त द्वारा दिए गए है।
टैंकर मुक्त शहर बनाने के निर्देश
भिलाई निगम क्षेत्र में पेयजल संकट दूर करने के लिए उच्च स्तरीय जलागार का निर्माण किया गया है। पाइपलाइन का विस्तारीकरण किया जा रहा है। जिन क्षेत्रों में पानी की अधिक समस्या आती है उन क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछाने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है! शिवाजी नगर जोन के बहुत से एरिया टैंकर मुक्त हो चुके हैं, मदर टैरेसा नगर में पानी की अधिक शिकायतें आती है, इस क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है! पूरे भिलाई शहर को टैंकर मुक्त करने के निर्देश आयुक्त महोदय ने दिए हैं।
पीलिया की रोकथाम के लिए चलेगा अभियान
भिलाई शहर को पीलिया मुक्त रखने के लिए अभियान चलाया जाएगा! बोर, हैंडपंप, कुआं इत्यादि जल स्रोत के पानी की सैंपल लेकर लैब टेस्ट की जाएगी। लैब टेस्ट की रिपोर्ट के आधार पर आगे की प्रक्रिया अपनाई जाएगी! बोर, हैंडपंप के आसपास साफ-सफाई एवं चूना तथा ब्लीचिंग का छिड़काव किया जाएगा! पीलिया की रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
०००००
निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने ली विभिन्न मुद्दों पर जोन आयुक्त की बैठक…. कोरोना की रोकथाम के लिए हर पहलुओं पर फोकस करने के निर्देश




