भिलाई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर भूपेश सरकार के बजट और कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर सोमवार को प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव श्वेता मिश्रा के नेतृत्व में 40 महिलाओं ने भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 3 के अध्यक्ष प्रभाकर राव ने की। कांग्रेस में शामिल होने पर महिलाओं को बधाई देते हुए भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि विगत वर्षो में राज्य सरकार व शहर की सरकार में आम जनमानस का उत्साह और विश्वास बढ़ा है। इससे प्रभावित होकर कांग्रेस की मुख्यधारा में महिलाओं का आना हमारे लिए गर्व का विषय है। सदस्यता कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती संगीता ध्रुव, अनीता लहरें, सरस्वती ठाकुर, गीता साहू, प्रमिला नेताम, हेमलता नेताम, अंजना दास, शुभी, प्रभजोत कौर, प्रिया, एलिना, निधि, रश्मि, भारती व अन्य लोग शामिल रहे।




