ब्रिस्बेन (एजेंसी)। टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अपना सबसे बड़ा 328 रन का टारगेट चेज किया और चौथा टेस्ट जीतकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। इससे पहले भारत ने 2003 के एडिलेड टेस्ट में 233 रन का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया था। इस मैच के हीरो विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रहे जिन्होंने आखिर तक खड़े होकर तेजी से रन बटोरे और मैच भी जिताया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए जिसके बाद भारत पहली पारी में 336 रन पर ऑलआउट हुआ। इसके बाद मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 294 रन पर खत्म की, जिससे टीम इंडिया को जीत के लिए 328 रन का टारगेट मिला। भारत ने शुभमन गिल (91), विकेटकीपर ऋषभ पंत (89*) और चेतेश्वर पुजारा (56) की दमदार पारियों की मदद से इस लक्ष्य को हासिल किया और ब्रिसबेन में तिरंगा भी लहरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के पेसर पैट कमिंस ने दूसरी पारी में 4 विकेट झटके।
चौथे टेस्ट के हीरो की बात करे तो पहले शुभमन गिल और उसके बाद ऋषभ पंत की तेज पारी ने भारत को जीत दिलाई। एक समय जब क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी कर रहे थे तब लग रहा था कि भारत मैच ड्रा कराएगा, लेकिन पुजारा के आउट होने के बाद क्रीज पर आए वासिंगटन सुंदर ने ऋषभ का साथ दिया और तेजी से रन बटोरे जिससे जीत की उम्मीद बनी और आखिरकार भारत मैच जीतने में कामयाब रहा। वहीं तेज गेंदबाद मो सिराज ने भी ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में बड़ा लक्ष्य देने से रोका।
मैच में अंत तक जमे रहे ऋषभ पंत
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक छोर पर जमे रहे और जीत दिलाकर ही दम लिया। वह 89 रन बनाकर नाबाद लौटे। 5वें नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे पंत ने 138 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 9 चौके और 1 छक्का जड़ा। उनके अलावा पुजारा ने 56 और ओपनर शुभमन गिल ने 91 रन की दमदार पारी खेली। कप्तान अजिंक्य रहाणे 24 और वॉशिंगटन सुंदर 22 रन बनाकर लौटे। ऑस्ट्रेलिया के लिए पेसर पैट कमिंस ने 55 रन देकर 4 विकेट झटके, उनके अलावा नाथन लियोन को 2 और जोश हेजलवुड को एक विकेट मिला।
ब्रिस्बेन में 32 साल बाद हारी ऑस्ट्रेलिया
मेजबान ऑस्ट्रेलिया 32 साल बाद ब्रिस्बेन में पहली बार टेस्ट हारी है। पिछली बार ब्रिस्बेन में नवंबर 1988 में वेस्टइंडीज ने उसे 9 विकेट से हराया था। 1988 के बाद ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में 31 टेस्ट खेले थे, जिसमें से 24 जीते और 7 ड्रॉ रहे।
टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन में रचा इतिहास, चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हरा जीती सीरीज
