रायपुर। देशभर में कोरोना टीकाकरण के आगाज के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी टीकाकरण की शुरुआत कर दी गई। रायपुर जिला चिकित्सालय पंडरी में आज सुबह वार्ड बॉय हेमंत दुबे को लगा पहला कोरोना टीका लगाया गया। वहीं दूसरा टीका लगा सफाईकर्मी चितरु ठापर को लगाया गया। इसी प्रकार एम्स रायपुर में आज सुबह सबसे पहले यहां के डायरेक्टर डॉ नितिन नागरकर को कोरोना टीका लगाया गया। दूसरे नंबर पर सफाई कर्मी मलखान जांगड़े को टीका लगाया गया। इसके अलावा दुर्ग जिले में कोरोना का पहला टीका डॉ डॉ सुगम सावंत को लगाया गया।
टीकाकरण के बाद कहा अच्छा लग रहा
प्रदेश भर में टीकाकरण शुरू होने के बाद कहीं से किसी प्रकार के साइड इफेक्ट की खबर नहीं है। सभी टीकाकरण केन्द्रों में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सकों को तैनात किया गया है। वहीं टीकाकरण के बाद निगरानी कक्ष में टीका लगाने वालों पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। एम्स के डायरेक्टर डॉ नितिन नागरकर ने निगरानी कक्ष में टीकाकरण करवाने वाले सफाईकर्मी मलखान जांगड़े से बात की। इस दौरान उन्होंपे पूछा कैसे लग रहा है? इस पर सफाई कर्मी जांगड़े ने बताया अच्छा लग रहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीं शुभकामना
इससे पहले टीकाकरण की शुरुआत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विट कर टीकाकरण अभियान की शुभकामना दीं। सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ी भाषा में ट्विट कर कहा कि सब्बो झन सुखी होवय, सब्बो झन रोग मुक्त राहय, सब्बो झन मंगल के साक्षी बनए अऊ कोनो ला दुख के भागी झन बनना परए। टीकाकरण के सुरुआत इही मंगल कामना संग।