भिलाई। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला द्वारा सेक्टर 6 स्थित पुलिस कंट्रोल रूम के सभाकक्ष में दुर्ग ज़िले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों सहित समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों की बैठक ली गई। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आगामी त्यौहारों के मद्देनजर गुण्डा बदमाशों व अपराधिक तत्वों पर लगाम लगाते हुए कार्रवाई करने के साथ ही कानून व्यवस्था ड्यूटी को मुस्तैदी पूर्वक करने के निर्देश दिये गये।
बैठक के दौरान एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने लंबित गंभीर अपराधों के प्रकरणों में आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करते हुए प्रकरण के निकाल करने के निर्देश दिये। एसपी शुक्ला ने कहा कि पुलिस गश्त और चेकिंग अभियान को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। पुलिस विजिबल हो और चौक चौराहों पर दिखनी चाहिए। न्यू इयर सेलीब्रेशन के दौरान किसी भी प्रकार का हुडदंग या अपराधिक घटना न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए। इसके लिए शहर के भीड़ भरे क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाए और अपराधिक तत्वों पर तत्काल कार्रवाई किया जाए।