बॉलीवुड कलाकार कार्तिक आर्यन कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान इंटरनेट पर फनी वीडियोज बनाकर शेयर कर रहे थे, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही थीं। हालांकि अब वो एक्शन मोड में आ चुके हैं और उन्होंने डायरेक्टर राम माधवानी की अपकमिंग फिल्म शुरू करने का फैसला किया है। रिपोट्र्स के अनुसार राम माधवानी की फिल्म इसी साल दिसम्बर के महीने से शुरू हो जाएगी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन एक खोजी पत्रकार का किरदार निभाते दिखेंगे। कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान कार्तिक आर्यन अपने कुछ पत्रकार दोस्तों के साथ मिलकर अपने किरदार पर मेहनत कर रहे थे।
फिल्म से जुड़े सूत्र ने मीडिया को जानकारी दी है कि, ‘इस फिल्म की कहानी एक मीडिया ऑफिस के आसपास घूमती दिखाई देगी। फिल्म में केवल 5-6 किरदार हैं। यह बहुत ही लो-बजट फिल्म है। कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म का ऑफर स्वीकार इसलिए किया है क्योंकि वो राम माधवानी के साथ काम करना चाहते थे। वो चाहते हैं कि उनके ऊपर से हल्की-फुल्की कॉमेडी करने वाले हीरो का ठप्पा हट जाए, इसीलिए वो एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि राम माधवानी की फिल्म कलाकार कार्तिक आर्यन को कई सारे अवॉर्ड दिला सकती है। सूत्र ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है, ‘कार्तिक ने जब राम माधवानी से फिल्म के सिलसिले में मुलाकात की तो उन्होंने केवल एक ही शर्त रखी कि यह फिल्म उनके करियर में वही काम करे, जो नीरजा ने सोनम कपूर के करियर में किया था।Óआपको बता दें कार्तिक आर्यन ने डायरेक्टर इम्तियाज अली की लव आजकल में कुछ अलग करने की कोशिश की थी और दर्शकों ने उस फिल्म को सिरे से खारिज कर दिया। ऐसे में देखना होगा कि डायरेक्टर राम माधवानी की फिल्म में दर्शक कार्तिक आर्यन को स्वीकार करते हैं या नहीं ?