अहमदाबाद (एजेंसी)। गुजरात के अहमदाबाद सिटी में ट्यूलिप एस्टेट में स्थित एक केमिकल फैक्टरी में बुधवार की शाम आग लग गई। घटनास्थल पर 17 फायर टेंडर मौजूद हैं। घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
इससे पहले बीते सोमवार की सुबह प्रदेश के गांधीनगर जिले के करोर तालुका इलाके में स्थित देवनंदन केमिकल इंडस्ट्रीज नामक केमिकल फैक्टरी में आग लग गई थी। दमकल कर्मियों ने करीब तीन घंटे की मेहनत के बाद 11 बजे के आस-पास आग पर काबू पाया था।
केमिकल फैक्टरी में लगी आग, काबू पाने में जुटीं दमकल की 17 गाडिय़ां
