भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के मेन गेट के पास सीआईएसएफ के नियंत्रण कक्ष में उस समय अफरातफरी मच गई जब सीआईएसएफ कंट्रोल रूम के टॉयलेट से कोबरा सांप निकला। टॉयलेट के दीवार पर कोबरा सांप फन उठाए बैठा था। इससे पहले की कोबरा किसी को डसता ड्यूटी इंचार्ज नवाजुल हक खान सक्रियता दिखाते हुए नोवा नेचर के सदस्य अजय कुमार को सूचना दी। मौके पर पहुंचे अजय चौहान ने कोबरा का रेस्क्यू किया। इस प्रकार एक बड़ा खतरा टल गया।
मिली जानकारी के मुताबिक सीआईएसएफ उपनिरीक्षक नवाजुल हक खान भिलाई इस्पात संयंत्र के नियंत्रण कक्ष में इंचार्ज की ड्यूटी पर कार्य कर रहे थे। तभी कंट्रोल रूम के टॉयलेट से सीआईसीएफ के जवान ने आवाज लगाई की बाथरूम में सांप बैठा हुआ है। ड्यूटी इंचार्ज नवाजुल हक खान ने बिना देरी किए नोवा नेचर वेल्फेयर सोसाइटी के सक्रिय सदस्य अजय कुमार को सीआईएसएफ प्लांट कंट्रोल रूम के बाथरूम में सांप के बैठे होने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे अजय कुमार ने सांप का रेस्क्यू किया गया।
सक्रियता से सर्पदंश की घटना टली
अजय कुमार ने बताया कि ड्यूटी इंचार्ज की सक्रियता से सर्पदंश की घटना होते होते बची। सांप टॉयलेट में बैठा था वह साधारण सांप ना हो कर कोबरा निकला। प्लांट कंट्रोल रूम के बाथरूम से सुरक्षित तरीके से स्वस्थ अवस्था में स्वयं का ख्याल रखते हुए नोवा नेचर के सदस्य अजय कुमार द्वारा कोबरा का रेस्क्यू किया गया। अजय कुमार ने बताया कि जिले में सर्प दंश की घटनाएं ना हो और सांप भी बचे रहे इसी उद्देश्य को साथ लेकर नोवा नेचर के सदस्य कार्य कर रहे हैं। 24 घंटे सातों दिन जब भी जिले के किसी भी क्षेत्र से घर या परिसर में सांप के बैठे होने की सूचना मिलती है बिना देर किए मौके पर पहुंच सांप का रेस्क्यू किया जाता ह।सांप को स्वस्थ अवस्था में अनुकूल प्राकृतिक पर्यावास क्षेत्र में वन विभाग के अधिकारी के दिशा निर्देश पर छोड़ा जाता हैं। दुर्ग जिले में कहीं भी घर या परिसर में सांप या अन्य वन्यप्राणी निकल आये तो हेल्पलाइन नम्बर 9753807733, 9993454757 पर संपर्क कर सहायता ली जा सकती है।