नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में लगातार कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। रोजाना 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 92,071 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस वायरस के कारण 1,136 मरीजों की मौत हो गई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दी गई है।
मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के मामले 48 लाख से ऊपर पहुंच गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान 92,071 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1,136 मरीजों की मौत हो गई है। देश में कुल मामलों की संख्या 48,46,428 पर पहुंच गई है। इसमें 9,86,598 सक्रिय मामले हैं और 37,80,108 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है या फिर वे ठीक हो गए हैं। इसके अलावा 79,722 लोगों की वायरस के कारण जान चली गई है।