भिलाई। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स की भिलाई इकाई द्वारा कोरोना काल में व्यापारियों के लिए जागरुकता अभियान शुरू किया है। कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे को भिलाई चेम्बर ने आश्वस्त किया था कि हम हर बाजार बाजार जाकर व्यापारियों को नियमों से अवगत कराकर जागरूक करेंगे। इसी दिशा में आज संयोजकअजय भसीन एवम प्रदेश उपाध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्र के नेतृत्व में एक दल सभी बाजारों में जागरूक करने निकला। सभी बाजारों में बैठक सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए की गई। बैठक में राकेश मल्होत्रा,नरेश वासवानी,हेमंत अरोरा, उत्तम चंद जैन,मुकेश अग्रवाल,मनोहर कृष्णानी,बबलू देआनी भाई, रवि विजवानी, मुरली दलाई, मोहन खंडेलवाल, हरीश शर्मा, शंकर सचदेव आदि उपस्थित रहे।
अभियान की शुरुआत करते हुए भिलाई चेंबर के संयोजक अजय भसीन ने बताया कि इस अभियान के तहत सर्कुलर मार्किट पावर हाउस में पदाधिकारीयो के साथ बैठक कर प्रशासन द्वारा बनाये गए नियमों से अवगत कराया। उसके बाद यह दल सुपेला आकाश गंगा मार्किट,अनाज मार्किट सुपेला,सेक्टर 6 ए मार्किट ,नेहरूनगर मार्केट के पदाधिकारियों से मिला। सभी बाजारों में सोशल डिस्टेंसिग के लिए दुकानों के बाहर मार्किंग भी करवाई गई।
शाम 7 बजे अनिवार्य रूप से बंद करें दुकान
चेंबर के गार्गी शंकर मिश्रा ने सभी व्यापारियों को यह समझाइश दी कि सभी व्यापारी शाम 7 बजे दुकान बंद कर ले। समय पर यदि आपने ध्यान नही दिया तो दुकान सील करने की कार्यवाही हो सकती है।उसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे। 7 बजे के बाद जिस किसी की दुकान खुली मिलती है तो नगर निगम के अधिकारी आपकी दुकान की फोटो खींचकर जाएंगे। यदि दूसरे दिन भी ऐसा रहा तो दुकान को एक महीने के लिए सील करने की कार्यवाही की जाएगी। इस लिए व्यापारी सजग रहे और जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

व्यापारी को स्वयं करनी है अपनी सुरक्षा
अजय भसीन ने व्यापारियों को बताया कि भिलाई में कुछ ऐसे भी केस मिलें हैं जिनमे कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं मिले और उनकी मृत्यु भी हो गई है, इसलिए व्यापारी को अपनी सुरक्षा भी स्वयं ही करते हुए व्यापार भी करना है। अपने व्यवसाय के समय मास्क पहनकर ही बैठे और अपने ग्राहकों को भी मास्क पहनने के लिये कहे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करे और अपनी दुकानों में ग्राहकों से भी पालन करवाएं। सभी बाजारों में मार्केट के पदाधिकारियों से बैठक की गई और पदाधिकारीयो के माध्यम से हर दुकानदार तक यह नियम पहुँचेगा व पालन कराया जाएगा।




