नई दिल्ली (एजेंसी)। 1000 से भी ज्यादा किलोमीटर दूर से एक मां अपने दूधमुंहे बच्चे के लिए रोजाना अपना दूध भेज रही है, ताकि वह स्वस्थ रह सके। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर एक मां अपने नवजात बच्चे से दूर क्यों है, वह उसके साथ क्यों नहीं है। हमारी इस स्टोरी में पढि़ए क्या है पूरा मामला और क्यों एक नन्हा मासूम अपनी मां से दूर है और कैसे रोज हजारों किलोमीटर का सफर कर मां का दूध उस तक पहुंच रहा है।
यह कहानी है दिल्ली के शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल में भर्ती एक नवजात बच्चे की जिसकी मां दिल्ली से एक हजार किलोमीटर से भी दूर लद्दाख में है। बच्चे के फूड पाइप में किसी खराबी के चलते उसे इलाज के लिए लद्दाख से दिल्ली लाना पड़ा लेकिन मां अस्पताल में होने के चलते दिल्ली नहीं आ पाई।
बच्चे के पिता ने बताया कि वह अपने लाडले की जिंदगी बचाने के लिए ये सब कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीते एक माह से वो लोग दिल्ली से लद्दाख एक किए हुए हैं। रोजाना कार्गो विमान से लद्दाख से दूध दिल्ली आता है। शुरुआत में जब बच्चा दिल्ली इलाज के लिए आया तो उसे पाउडर वाला दूध पिलाया जा रहा था लेकिन बच्चा वो दूध नहीं पी रहा था। इसके चलते यह व्यवस्था शुरू की गई।
विस्तारा एयरलाइंस से रोज आता है दूध
बच्चे के पिता का कहना है कि अब उनके बच्चे की हालत में सुधार हो रहा है और वह स्वस्थ भी हो रहा है। बच्चे के पिता जिकमेट वांगडू ने बताया कि इस काम में उनकी मदद उनके कुछ दोस्त कर रहे हैं। वो लोग लद्दाख एयरपोर्ट से रोजाना विस्तारा फ्लाइट से दूध दिल्ली एयरपोर्ट पर भेजते हैं, जिसके बाद जिकमेट या बच्चे के मामा दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री से वह दूध इक_ा करते हैं।
बच्चा जल्द जाएगा मां के पास
बच्चा लद्दाख में पैदा हुआ था लेकिन सांस और आहार नलिका में जुड़ाव होने के चलते इसे केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन की मदद से दिल्ली के मैक्स अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था। बच्चे की सर्जरी हो चुकी है, जल्द रिकवरी के लिए मां का दूध जरूरी है इसलिए रोज कार्गो के जरिए दूध लाया जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि जल्द ही यह बच्चा अपनी मां के पास लद्दाख जा सकेगा।





