देहरादून (एजेंसी)। उत्तराखंड के देहरादून रेलवे स्टेशन का साइनबोर्ड संस्कृत में लिखा गया है। हिंदी और अंग्रेजी के साथ देहरादून को संस्कृत में देहरादुनम् लिखा गया जिसकी तस्वीर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट के जरिए साझा की। साइनबोर्ड पर उर्दू को हटाकर संस्कृत के प्रयोग का दावा किया गया जिसे रेलवे ने यह कहकर खारिज कर दिया कि सोशल मीडिया द्वारा फैलाया गया भ्रम है।
उत्तरी रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि साइनबोर्ड पर देहरादून स्टेशन का नाम संस्कृत में नहीं लिखा है। पहले की तरह ही हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में नाम बोर्ड पर दिखाई दे रहे हैं। रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने दावा किया कि यह सोशल मीडिया पर बनाया गया एक भ्रम था। जोनल रेलवे अधिकारी ने कहा देहरादून में यार्ड रिमॉडलिंग का काम चल रहा था। गलती से मजदूरों ने साइनबोर्ड के नाम को संस्कृत में लिखवा दिया। जब काम खत्म होने के बाद स्टेशन दोबारा शुरू हुआ तो इसे सुधार दिया गया और नाम को पहले की ही तरह उर्दू, हिंदी और अंग्रेजी में लिख दिया गया।
