नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से लेकर विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण को काबू पाने में अब तक सफल नहीं हो पाए हैं। अब तो कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा रोजाना 28 हजार के पार मिल रहा है। इसका असर यह है कि देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 9 लाख के पार जा चुका है। जिस तेजी से यहां कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है उसे देखते हुए आने वाले तीन दिनों में ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख को पार कर जाएगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार की सुबह तक 28,498 नए मामले सामने आए हैं और 553 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,06,752 हो गई है। जिनमें से 3,11,565 सक्रिय मामले हैं, 5,71,460 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 23,727 लोगों की मौत हो चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 13 जुलाई तक कोरोना के लिए 1,20,92,503 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से 2,86,247 नमूनों परीक्षण पिछले 24 घंटे में किया गया।
