भिलाई। महापौर एवं विधायक देवेन्द्र यादव की निर्देशानुसार युवा कांग्रेस के साथियों द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर वार्ड 32 न्यू खुर्सीपार पंडित जवाहर लाल नेहरू शाला प्रांगण में वृक्षारोपण अभियान का दूसरा चरण किया गया और इसे पूरे भिलाई में निरंतर चलाया जाएगा जिसमें मुख्य रूप से युवा नेता सुमित सिंह , अय्यूब खान, भरत यादव ,अल्पसंख्यक विभाग इमरान खान ने अपना सहयोग दिया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाला प्रबंधन अध्यक्ष विकाश केसरवानी , पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं एल्डरमैन सुनील गोयल, एनएसयूआई कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष अमन भट्टी , रामेश्वर शर्मा जी ,युवा स्कूल विंग के साथियों में कमरान,नौशाद, मोईन, ताज,राहुल, साविता, अजंली, दिव्या, काजल, मनीषा, रिमपी, अदिति, सुनीता एवम् युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के बहुत से साथी मौजूद थे।
