भिलाई। प्रदेश भर में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच अब हमारे पुलिस कर्मी भी संक्रमित होने लगे हैं। कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी करना इन पुलिस कर्मियों के लिए भारी पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों में जिले के साथ ही प्रदेश भर में पुलिस कर्मियों में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। अब तक जिले से 8 पुलिस कर्मी संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि इमने से अब तक चार पुलिस कर्मी पूरी तरह स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज भी कर दिए गए हैं।
बता दें कि शनिवार को दुर्ग जिले से कुल पांच नए मामले दर्ज किए गए जिसमें तीन पुलिस कर्मी व दो बीएसएफ के जवान शामिल हैं। पुलिस कर्मियों में दो मोहन नगर थाने से व एक सुपेला थाने का था। अब तक जिले में नेवई थाने के 3, मोहन नगर थाने के 3, सुपेला थाने का 1 व एक सीएम सुरक्षा में लगा पुलिस कर्मी संक्रमित हुआ है। पड़ोसी जिले बेमेतरा व रायपुर में भी पुलिस कर्मियों के संक्रमण का मामला सामने आया है। इसके अलावा प्रदेश भर में पिछले 24 घंटों में कुल 57 नए मामले दर्ज हुए तो अलग अलग अस्पतालों से 52 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया। दुर्ग के अलावा महासमुंद से 3, बलौदाबाजार से 3, राजनांदगांव से 21, बलरामपुर से 10, जांजगीर से 7, रायगढ़ से 4, रायपुर से 2, बिलसपुर से 1 और कवर्धा से 1 मरीज की पुष्टि हुई है।

दोगुनी रफ्तार से ठीक हो रहे मरीज
प्रदेश में अब तक 2602 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की सख्या 652 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 1937 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। प्रदेश में नए मरीज मिल रहे हैं, उससे दोगुनी रफ्तार में वे ठीक भी हो रहे हैं। इस वजह से एम्स, अंबेडकर अस्पताल व दूसरे कोविड सेंटरों में मरीजों का दबाव काफी कम हो गया है। प्रदेश में फिलहाल रिकवरी रेट 74.44 प्रतिशत तक पहुंच गया है जो के राहत की खबर है। अस्पताल से मिलने के बाद मरीजों को 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है ताकि उससे किसी को संक्रमण फैलने की आशंका न रहे।
