नई दिल्ली (एजेंसी)। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों में एक और रिकार्ड जुड़ गया है। पिछले 24 घंटों में 20 हजार के पास संक्रमित मामले पाए गए जो अब तक का सर्वाधिक है। इससे पहले शनिवार सुबह तक 18500 से अधिक मामले दर्ज किए गए। पिछले चार दिनों में प्रतिदिन बढ़ते क्रम में हजार से 1200 मामलों का अंतर आ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 19,906 नए मामले सामने आए हैं और 410 लोगों की मौत हुई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 27 जून तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 82,27,802 है। जिनमें पिछले 24 घंटे में 2,31,095 नमूनों का परीक्षण किया गया। फिलहाल देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,28,859 हो गई है, जिनमें से 2,03,051 सक्रिय मामले हैं, 3,09,713 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 16,095 लोगों की मौत हो चुकी है।
