रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है। पिछले 24 घंटों में एक बार फिर 100 से अधिक मामले सामने आए हैं। शनिवार देर रात तक मिले नए मरीजों के साथ प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2134 पहुंच गई है। जिनमें एक्टिव केस 755 है। अब तक 1368 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मिले मरीजों में सर्वाधिक राजनांदगांव से हैं। यहां से 53 नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा जांजगीर-चांपा से 25, रायगढ़ से 7, बलरामपुर से 6, दुर्ग से 5, नारायणपुर से 4, सुकमा में 3, कोरबा में 2, रायपुर व बिलासपुर में एक-एक मरीज मिला है। वहीं 68 मरीज ठीक होकर लौट चुके हैं। एम्स में एक मरीज की मौत हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में मौत का आंकड़ बढ़कर 11 हो गया है। मृतक बिलासपुर से था और वह कैंसर से भी पीडि़त था।