रायपुर। देश में कोरोना का ग्राफ रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में 13 हजार के करीब नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश भर में कुल संक्रमितों की संख्या 3 लाख 66 हजार के पार हो गई है। इधर छत्तीसगढ़ में 71 नए मामले सामने आए। अकेले राजधानी से 25 नए केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है। वहीं प्रदेश के विभिन्न कोविद अस्पतालों से 148 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।
कोरोना संक्रमण के मामले देशभर में राज्यों की स्थिति बिगडऩे लगी हैं। महाराष्ट्र में इन दिनों संक्रमण के मामले घटे हैं तो दिल्ली व तमिल नाडू में संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 12,881 नए मामले सामने आए हैं और 334 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,66,946 हो गई है, जिनमें से 1,60,384 सक्रिय मामले हैं, 1,94,325 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 12,237 लोगों की मौत हो चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि 17 जून तक देशभर में कोरोना के लिए 62,49,668 नमूनों का परीक्षण किया गया। पिछले 24 घंटे में 1,65,412 नमूनों का परीक्षण किया गया है।

छत्तीसगढ़ में 756 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या
छत्तीसगढ़ में आज 71 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहीं 148 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 756 हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 1864 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं अब तक 1099 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट 58 फीसदी से ज्यादा हो गई है। पिछले 24 घंटों में सामने आए मामलों में राजधानी रायपुर से सर्वाधिक 25 केस सामने आए। इसके अलावा बलौदाबाजार 8, जांजगीर 10, महासमुंद 4, रायगढ़ 5, कोरबा 4, बेमेतरा 4, मुंगेली 1, दुर्ग 2, राजनांदगांव 1, गरियाबंद 4 व जशपुर 3 मामले सामने आए।
