दुर्ग। कसारीडीह निवासी कामता प्रसाद (67) के निधन के पश्चात उनका पार्थिव शरीर नवदृष्टि फाउंडेशन व आस्था फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से देहदान किया गया. अब उनका पार्थिव शरीर श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के छात्रों के रिसर्च के काम आएगा
पॉलिटेक्निक कॉलेज के टेक्निकल इंस्ट्रक्टर पोस्ट से रिटायार्ड कामता प्रसाद ने एक वर्ष पहले नवदृष्टि व आस्था फाउंडेशन को देहदान की वसीयत सौंपी थी,उनकी इच्छा का आदर करते हुए उनके पुत्र प्रभाकर सिंह चंद्राकर,योगेश कुमार चंद्राकर,पत्नी शयामा देवी,पुत्रवधु हर्षा व मधु ने देहदान का निर्णय लिया,आस्था क प्रमुख प्रकाश गेडाम ने देहदान की खबर राज आढ़तिया को दी कुलवंत भाटिया ने शंकराचार्य कॉलेज समूह के मुकेश देवांगन व हँसा शुक्ला के सहयोग से देहदान की प्रक्रिया प्रारम्भ की,चंद्राकर निवास पर समाज व शहर के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे नवदृष्टि फाउंडेशन के राज आढ़तिया,कुलवंत भाटिया,जितेंद्र हासवानी,प्रभुदयाल उजाला व प्रकाश गेडाम चंद्राकर की सांकेतिक शव यात्रा में शामिल हुए,शंकराचार्य समूह के प्रमुख आई पी मिश्रा ने चंद्राकर परिवार के निर्णय की तारीफ की व संस्था के सदस्यों को साधुवाद देते हुए भविष्य में देहदान में हर संभव मदद देने की बात कही,डॉक्टर अंजली वंजारी ने देहदान की औपचारिकता पूर्ण की व चंद्राकर के परिजनों को प्रशस्तिपत्र सौंपा।
दुर्गलोकसभा संसद विजय बघेल ने स्व कामता प्रसाद चंद्राकर को श्रद्धांजलि दी व परिवार के देहदान के निर्णय को साहसिक बताया,प्रकाश गेडाम ने जानकारी दी की पूर्व में आस्था फाउंडेशन द्वारा देहदान किया गया है किन्तु यहाँ पहला मौका है जब शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज को शव सौंपा गया।
नव दृष्टि फाउंडेशन केअनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,चेतन जैन,हरमन दुलई,प्रभु दयाल उजाला,मुकेश आढ़तिया,प्रवीण तिवारी,गोपी रंजन दास,धर्मेंद्र शाह ,प्रमोद बाघ,पियूष मालवीय,मुकेश राठी,संतोष राजपुरोहित,रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,चन्दन मिश्रा,यतीन्द्र चावड़ा,नामदेव जसवानी,किरण भंडारी,नत्थू अग्रवाल,खुर्शीद अहमद ,आकाश मसीह ,सुजीत तांम्रकार,अनुराग तैलंग,वीरेंद्र पाली,अभय माहेश्वरी ,मनदीप सिंह भाटिया ,अनिल जायसवाल,मुकेश यादव,हरविंदर सिंह,प्रफुल्ल जोशी, संजीव श्रीवास्तव,विवेक साहू ,रणदीप सिंह,शैलेश कारिया,हरपाल सिंह,मनीष जोशी,प्रसाद राव,दीपक बंसल ने चंद्राकर परिवार के निर्णय की सराहना की।
![](https://shreekanchanpath.com/wp-content/uploads/2024/06/ezgif.com-animated-gif-maker.gif)