भिलाई। कोरोना संक्रमण मामलों में बढ़ोत्तरी के बीच शनिवार को दुर्ग जिले से दो पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं प्रदेश में आज अब तक 22 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की पहचान हो चुकी है। इसके साथ की प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 9 सौ के पार चली गई है। एम्स रायपुर ने ट्विट कर इसकी पुष्टि की है।
प्रदेश में अब तक आए 22 नए मामलों में बलौदाबाजार से 8, राजनांदगांव से 8, रायपुर से 3, दुर्ग से 2 और धमतरी में 1 मरीज शामिल है। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 960 हो गई है। जबकि कुल संक्रमित 1474 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 544 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।