भिलाई। यातायात विभाग द्वारा गठित सड़क सुरक्षा समिति बेहतर कार्य कर रही है। जिले में समिति के गठन के ब्लैक व गे्र स्पॉट वाले क्षेत्रों में दुर्घटनाओं में भारी कमी आई है। यातायात पुलिस की सड़क सुरक्षा समिति के प्रयास विगत वर्ष दुर्ग जिले मेंं 09 ब्लैक स्पॉट एवं 59 ग्रे स्पॉट थे वर्तमान में यह घटकर 4 ब्लैक स्पॉट एवं 45 ग्रे स्पॉट तक पहुंच गए हैं। यही नहीं समिति के प्रयासों से सड़क दुर्घटना मृत्यु दर में कमी आई है।
उल्लेखनीय है कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने एवं दुर्घटनाजन्य क्षेत्र सुधारात्मक कार्य के लिए सड़क सुरक्षा समिति का गठन किया गया। यातायात पुलिस की इस समिति के द्वारा जिले के अंतर्गत होने वाले किसी भी गंभीर सड़क दुर्घटना के स्थल का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया जाता है जिसमें यातायात के निरीक्षक, परिवहन विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के नोडल अधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण कर उस स्थान में होने वाली सड़क दुर्घटना का वास्तविक कारण जानने के बाद तत्काल सुधारात्मक उपाय किया जाता है। जिससे भविष्य में उस स्थान पर दुर्घटनाओ की पुनरावृत्ति न हो।

518 यातायात जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन
यातायात विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आम नागरिको सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए यातायात पुलिस द्वारा विगत वर्ष सड़क सुरक्षा संस्कार के माध्यम से 518 यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर 1,48,632 लोगो को प्रत्यक्ष रूप से सड़क सुरक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी दी गई। इस वर्ष भी यातायात पुलिस द्वारा लॉक डाउन के पहले यातायात जागरूकता कार्यक्रम एवं अंजोर रथ के माध्यम से 137 शैक्षणिक संस्था एवं 47 ग्राम पंचायतों में कुल-184 कार्यक्रम के दौरान 58,619 लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने का प्रत्यक्ष रूप से प्रयास किया गया है। कोरोना संक्रमण समाप्त होने के बाद आगामी शिक्षण सत्र के प्रारंभ होने पर पुन: यह अभियान चलाया जाएगा। यातायात पुलिस दुर्ग निरंतर यह प्रयास में लगी है कि जिले में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी ला सके जिससे दुर्घटना के दौरान होने वाली अकाल मृत्यु को रोका जा सकें।
