रायपुर। कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने सेंट्रल पुल में छत्तीसगढ़ से 28 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदने की अनुमति दे दी है। बता दें कि पहले केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ से 24 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदती थी। इस बात की जानकारी खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने दी है।
गौरतलब है कि बीते दिनों सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान को पत्र लिखकर खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में राज्य से भारतीय खाद्य निगम में चावल उपार्जन की मात्रा 24 लाख मेट्रिक टन से बढ़ाकर 31.11 लाख मेट्रिक टन की अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया था।
सीएम बघेल ने अपने पत्र में लिखा था कि वर्तमान में कोविड-19 वायरस के संक्रमण के कारण उत्पन्न परिस्थितियों में लॉकडाउन से देश के अन्य राज्यों में भी चावल की आवश्यकता उत्पन्न हुई है, जिसके फलस्वरूप भारतीय खाद्य निगम ने चालू अप्रैल माह में लगभग 92 रेक मूवमेंट के द्वारा अन्य राज्यों में खाद्यान्न परिवहन किया है, जिससे राज्य में भारतीय खाद्य निगम के गोदामों में पर्याप्त रिक्त स्थान उपलब्ध है।