रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के साथ-साथ राजधानी में भी कोरोना की संख्या में वृद्धि देखते को मिली है। अभी-अभी राज्य में फिर 23 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। एम्स प्रबंधन ने इसकी पुष्टि की है।
वही दुर्ग में दोपहर 3 कोरोना मजीज मिले थे और अभी 6 कोरोना मरीज मिलने के बाद आज दुर्ग जिले मे कुल 9 कोरोना मरीज की पहचान की गई है।
इससे पहले प्रदेश में आज सुबह 59 मरीज मिले थे, जिनमें से राजधानी के 36 मरीज शामिल थे। अब फिर से 11 मरीज मिले है। यानी कुल मिलाकर रविवार को ही रायपुर में 47 मरीज सामने आ चुके हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि रायपुर में भी संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है।