प्रत्याशी राजेश्वरी साहू जीत के लिए कर रही है डोर टू डोर जनसंपर्क
राजनांदगांव। जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी क्षेत्र क्रमांक 8 श्रीमती राजेश्वरी साहू प्रचार.प्रसार में सबसे आगे नजर आ रही है। वह अपने जीत के लिए गांवों का डोर टू डोर जनसंपर्क कर रही हैए उनका सहजए सरल व मिलनसार स्वभाव मतदाताओं को काफी आकर्षित कर रही है। प्रत्याशी श्रीमती राजेश्वरी साहू दीदी ने फावड़ा बेलचा के माध्यम से सभी महिलाओं और युवाओं के साथ जोर.शोर से प्रचार प्रसार कर रही है।
इसी क्रम प्रत्याशी श्रीमती राजेश्वरी साहू ने परमालकसा, अचानकपुर, पार्रीकला, सुंदरा, मनकी, तोरनकट्टा, गठुला, बोरी, भेड्रीकला, सिंगपूर, मोहबा, बोईरडीह, जोरातराई, पदुमतरा, खपरीखुर्द, खपरीकला, धर्मापुर, धौराभाठा, लिटिया, बरगा, रीवागहन, भानपुरी में अपने पक्ष में प्रचार करते हुए मतदाताओं से अपने जीत के लिए हाथ जोड़कर वोट मांगा और जीत दिलाने के लिए मतदाताओं का आशीर्वाद लिया।
प्रत्याशी श्रीमती राजेश्वरी साहू के जनसंपर्क में मुख्य रूप से पवन साहू, बांसुरी साहू, जानकी साहू, रूपा सिन्हा, मालती साहू, कलिंग सिन्हा, रूपा सिन्हा, यशोदा साहू, जानकी साहू, चंद्रिका साहू व शांताबाई आदि लोग चुनाव प्रचार प्रसार में हुए शामिल।